Karisma Kapoor on being selective in choosing roles: एक्ट्रेस करिश्मा कपूर जल्द ही मल्टीस्टारर मूवी 'मर्डर मुबारक' में नजर आने वाली हैं. हाल ही में ट्रेलर लॉन्च के मौके पर एक्ट्रेस ने फिल्मों को सलेक्टिव फिल्में करने पर बात की. मीडिया से बात करते हुए करिश्मा ने कहा- ईमानदारी से कहूं तो मैं पसंद से चुनिंदा काम करती हूं. मुझे कंफर्टेबल रहना पसंद है. मैं भाग्यशाली और आभारी हूं कि मैं ऐसी स्थिति में हूं जहां मैं हां या ना कह सकती हूं.'
करिश्मा ने आगे कहा कि 'उम्मीद है कि मैं और काम करूंगी, लेकिन यह इस पर निर्भर करता है कि मैं क्या महसूस करती हूं. मैं दिलचस्प भूमिकाएं करना चाहती हूं, कुछ ऐसी भूमिकाएं जो मुझे घर छोड़ने पर मजबूर कर दें. मैं भाग्यशाली रही हूं कि मैंने इतने सालों में बेहद अलग किरदार निभाए हैं, इसलिए मुझे सेट पर जाने के लिए मोटिवेट और उत्साहित करने वाली स्क्रिप्ट की जरूरत है.'
'मर्डर मुबारक' को लेकर बात करते हुए करिश्मा ने कहा- 'होमी एक पुराना दोस्त है. हम एक साथ स्कूल जाते थे.वह एक बेहतरीन निर्माता हैं.जब मैंने स्क्रिप्ट सुनी तो मेरी पहली प्रतिक्रिया यह थी कि मुझे इस असामान्य फिल्म का हिस्सा बनना है.'
'मर्डर मुबारक' की बात करें तो इसमें करिश्मा के अलावा पंकज त्रिपाठी, सारा अली खान, डिंपल कपाड़िया और विजय वर्मा भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म का निर्देशन होमी अदजानिया ने किया है, जबकि निर्माण दिनेश विजन ने किया. यह मूवी 15 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज होगी.
ये भी देखें - Kangana Ranaut ने फिर साधा सेलेब्स पर निशाना, बताई अनंत के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में न शामिल होने की वजह