बॉलीवुड इंडस्ट्री के हीरो नंबर वन बन चुके कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) हाल ही में जाने माने पत्रकार रजत शर्मा (Rajat Sharma) के शो 'आपकी अदालत' (Aapki Adalat) में पहुंचे थे. इस दौरान एक्टर बहुत सारी बातें हुई. लेकिन एक बात जिसने सबका ध्यान खींचा वो थी कार्तिक की फीस.
जब शो के दौरान रजत जी ने पूछा कि फिल्म 'पंचनामा' में 1.25 लाख की कमाई करने वाला हीरो अपनी अगली फिल्मों के लिए 20 करोड़ रुपये लेने लगा इसके बारें में आप क्या कहेंगे?.'जिसका जवाब देते हुए कार्तिक ने सबको हैरान कर दिया कि वो 20 करोड़ तो सिर्फ मेरे दस के शूट के थे. हालांकि वो मैंने कोरोना के समय एक फिल्म 'धमाका' शूट कि थी. लेकिन मुझे नहीं पता कि सार्वजनिक तौर पर मुझे अपनी फीस के बारें में बात करनी चाहिए.'
ये भी देखें : Sara Ali Khan ने मनाया दिवगंत Sushant Singh Rajput का बर्थडे, एनजीओ के बच्चों के साथ काटा केक
एक्टर ने आगे कहा, 'दस दिन तो क्या मैं 20 दिन में अपने प्रोड्यूसर के पैसे डबल कर देता हूं.' कार्तिक ने खुद को सेल्फ ऑब्सेस्सेड बताते हुए कहा, 'मैं खुद को हीरो नंबर वन कहूं या सेल्फ ऑब्सेस्सेड मुझे सिर्फ फैंस का प्यार चाहिए. मैं हमेशा से खुद को हीरो नंबर वन समझता था लेकिन अब ये सबको धीरे-धीरे पता चल रहा है.'