Kartik Aaryan's Chandu Champion gets a paww-ful interruption: एक्टर कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म 'चंदू चैंपियन' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उनका पालतू कुत्ता कटोरी 'चंदू चैंपियन' का लेटेस्ट पोस्टर फाड़ता हुआ दिख रहा है.
इस वीडियो को कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि 'कार्तिक के घर पर 'चंदू चैंपियन' का लेटेस्ट पोस्टर डिलीवर होता है, लेकिन ये पोस्टर एक्टर के हाथ नहीं लगता है और उनका पालतू डॉग यानी कटोरी उस बुरी तरह फाड़ देता है.
वीडियो के कैप्शन में लिखा है- 'आज से प्रमोशन का शुभ आंरभ होना था और कटोरी ने पोस्टर ही फाड़ दिया. अब कल ही आएगा फिल्म का पोस्टर.' इसके अलावा साजिद नाडियाडवाला ने भी बताया है कि चंदू चैंपियन का पोस्टर अब कल यानी 15 मई को रिलीज किया जाएगा.
कबीर खान के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'चंदू चैंपियन'14 जून 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसके अलावा इस साल एक्टर 'भूल भुलैया 3' में भी दिखेंगे.
ये भी देखें : Cannes 2024 में दिखाई जाएगी अजय और तब्बू की 'औरों में कहां दम था', इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक