तेलुगु फिल्म 'कार्तिकेय 2' (karthikeya 2) ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म के हिंदी वर्जन का भी बिजनेस काफी अच्छा रहा. अब ये कहा जा सकता है कि ये फिल्म उन साउथ फिल्मों में शामिल हो गई है, जो हिंदी बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कलेक्शन कर चुकी हैं. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने सुपरहिट फिल्म 'कार्तिकेय 2' के तीसरे सप्ताह के कुल आंकड़े बताए हैं.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इसकी जानकारी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है. तरण के मुताबिक 'कार्तिकेय 2' ने अपने तीसरे सप्ताह में हिंदी वर्जन में बॉक्स ऑफिस पर कुल ₹6.94 करोड़ की शानदार कमाई है, जोकि फिल्म के पहले सप्ताह से काफी ज्यादा है. हिंदी वर्जन ने पहले सप्ताह में ₹5.75 करोड़, दूसरे सप्ताह में ₹13.54 करोड़ कमाए थे.
'कार्तिकेय 2' फिल्म ने पहले शनिवार को सिर्फ ₹7 लाख की ओपनिंग ली थी और अब 20 दिनों बाद फिल्म की हिंदी वर्जन में कुल कमाई ₹26.23 करोड़ हो गई है.
'कार्तिकेय 2' की कहानी भगवान कृष्ण के एंकलेट की खोज से जुड़ी है, जिसके तार गुजरात के द्वारका तक जाते हैं. फिल्म में निखिल सिद्धार्थ और अनुपमा परमेश्वरन ने लीड रोल निभाया है, जबकि अनुपम खेर ने एक खास किरदार प्ले किया है.
ये भी देखें: Cuttputli Twitter Review: Akshay की फिल्म को मिले मिक्स रिएक्शन, कोई बोला- वाह! तो किसी ने बताया बकवास