बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) IFFA अवार्ड्स (IFFA Awards)के लिए अबू धाबी की यात्रा करने वाले थे. शनिवार को एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर हेल्थ अपडेट शेयर की. जिसमें एक्टर ने बताया कि वो ने एक बार फिर उनकी COVID-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. इससे पहले पिछले साल कार्तिक मार्च में कोरोना वायरस के शिकार हो गए थे.
कार्तिक ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'सब कुछ इतना पॉजिटिव चल रहा था, कोविड से रहा नहीं गया.’
वहीं आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) की भी कोविड रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर में वायरस के हल्के लक्षण हैं. 'ओम: द बैटल विदइन' (Om: The Battle Within) का प्रमोशन आगे बढ़ा दिया गया है. एक सूत्र ने बताया, 'फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के लिए एक बड़ा इवेंट प्लान किया गया था लेकिन आदित्य के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब शायद इसे आगे बढ़ा दिया जाएगा.'
वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन आखिरी बार सुपरहिट फिल्म 'भूल भुलैया 2' में नजर आए थे. वो जल्द ही अपनी अगली फ़िल्म ‘फ्रेडी' में अलाया एफ के साथ नज़र आएँगे.
ये भी देखें : Anushka Sharma ने शेयर किया Chakda Express के सेट से वीडियो, कास्ट के साथ करती दिखीं मस्ती
आदित्य रॉय कपूर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में ‘द नाइट मैनेजर' (The Night Manager) की रीमेक और 'गुमराह' (Gumraah) शामिल हैं.