Chandu Champion: एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने अपकमिंग फिल्म 'चंदू चैंपियन' (Chandu Champion) की शूटिंग पूरी कर ली है. एक्टर ने हाल में ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डायरोक्टर कबीर खान के साथ एक वीडियो शेयर किया, जिसके साथ उन्होंने एक बड़ा ही प्यारा नोट भी लिखा. नोट में एक्टर ने खुलासा किया कि उन्हें फिल्म के लिए सख्त डिसिप्लिन को फॉलो करना पड़ा और वो अब करीब एक साल के बाद चीनी खा रहे हैं. दरअसल, फिल्म में एक्टर फ्रीस्टाइल तैराक मुरलीकांत पेटकर की भुमिका में नजर आने वाले हैं, जिसके लिए उन्हें काफी मुश्किल भरे डाइट प्लान से गुजरना पड़ा.
शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि फिल्म के सेट पर वह कबीर खान और बाकी क्रू के साथ नजर आ रहे हैं. वीडियो में कबीर खान कार्तिक को पूरी प्लेट रसमलाई खिलाते नजर आ रहे हैं. कार्तिक ने भी बड़े ही खुशी से मजे लेकर मिठाई खाई और अपने निर्देशक कबीर को गले लगाया. बाकी क्रू मेंबर को ये देख मुस्कुराते हुए देखा गया.
कार्तिक ने अपने नोट में लिखा- 'इस रसमलाई का स्वाद जीत जैसा है! आख़िरकार एक साल बाद चीनी खा रहा हूं!! एक साल से अधिक की गहन तैयारी और दुनिया भर में 8 महीने की दिन-रात शूटिंग के बाद, आज हमने 'चंदू चैंपियन' की शूटिंग पूरी कर ली और यह मेरी पसंदीदा रसमलाई से अधिक मीठी नहीं हो सकती थी. जिसने मेरे लिए यह चुनौतीपूर्ण रास्ता बनाया... आप एक गहन प्रेरणा रहे हैं कबीर खान सर!'
कार्तिक ने पिछले साल अगस्त में अपनी फिल्म 'चंदू चैंपियन' का पहला लुक जारी किया था. पहली नज़र में कार्तिक को छोटे बालों के साथ इंडिया ब्लेज़र पहने और चेहरे पर कुछ चोट के निशान के साथ देखा जा सकता है. यह फिल्म 14 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह कार्तिक के लिए एक और ईद रिलीज होगी क्योंकि ईद-अल-अधा 16 जून, 2024 को है.
कार्तिक को आखिरी बार 'सत्यप्रेम की कथा' में देखा गया था, जिसे समीर विदवान्स ने निर्देशित किया था और साजिद के नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाई गई थी. फिल्म में कियारा आडवाणी, गजराज राव, सुप्रिया पाठक, शिखा तल्सानिया, अनुराधा पटेल और राजपालम यादव भी शामिल थे. फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला और इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया.
ये भी देखिए: Animal 2 की शूटिंग को लेकर आया बड़ा अपडेट, स्क्रिप्ट का बेसिक स्ट्रक्चर हुआ तैयार