बॉलीवुड के यंग स्टार कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'चंदू चैंपियन' को लेकर काफी बिजी हैं. इस बीच उन्होंने मुंबई की भारी-भरकम ट्रैफिक से बचने के लिए मेट्रो का सहारा लिया. इस दौरान एक्टर मास्क लगाए हुए थे. वह ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू जींस में बेहद हैंडसम लग रहे थे. इस दौरान एक्टर ने अपने फैंस संग खूब सेल्फी ली. अब एक्टर का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. कार्तिक का ये अंदाज उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है. वह वीडियो पर कमेंट कर एक्टर की तारीफ भी कर रहे हैं.
फैंस कार्तिक आर्यन की 'चंदू चैंपियन' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि इसमें कार्तिक आर्यन का एक अलग अवतार देखने को मिलेगा. फिल्म से उनका लुक सामने आ चुका है. फिलहाल एक्टर फिल्म की डबिंग में बिजी हैं. जिसकी झलक भी उन्होंने हाल में ही दिखाई थी. उन्होंने इस फिल्म के लिए 14 महीने तक बॉक्सिंग की ट्रेनिंग ली है. यहां तक कि एक्टर ने अपना 20 किलो तक वजन भी कम किया.
आपको बता दें कि, कार्तिक आर्यन की 'चंदू चैंपियन' की शूटिंग भारत और यूके में हुई है. इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है. साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान ने मिलकर कार्तिक आर्यन की फिल्म को प्रोड्यूस किया है. यह मूवी 14 जून, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
इसके अलावा एक्टर ने जर्मनी में फिल्म 'भूल भुलैया 3' का एक शेड्यूल पूरा किया था. अब कार्तिक आर्यन ने एक बार फिर 'भूल भुलैया 3' की शूटिंग शुरू कर दी है. इस इवेंट से कार्तिक अपनी डैपर लुक तस्वीरें शेयर की हैं और साथ ही अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'भूल भुलैया 3' की भी एक झलक दिखलाई है. फिल्म को अनीस बज्मी डायरेक्ट कर रहे हैं. कार्तिक आर्यन के साथ-साथ फिल्म में विद्या बालन भी अपने पुराने रोल मंजुलिका में नजर आएंगी, जो दीवाली 2024 के मौके पर रिलीज होने जा रही है.
ये भी देखिए: Kangana Ranaut ने ट्रोलर्स की लगा दी क्लास, बोली- बिग बी के बाद अगर मैं नहीं तो कौन? खान? कपूर?...