Kartik Aaryan buys Mumbai apartment: 'सत्यप्रेम की कथा' की सक्सेस के बीच एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को लेकर खबर आ रही हैं कि उन्होंने मुंबई में एक लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है. बताया जा रहा है कि कार्तिक ने जुहू में प्रेसीडेंसी को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में अपने लिए एक लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है. जिसकी कीमत करोड़ो में बताई जा रही है.
रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर ने ये अपार्टमेंट 17.50 करोड़ रुपये की भारी रकम देकर अपने नाम किया है. इसके लिए कार्तिक ने स्टांप ड्यूटी के रूप में 1.05 करोड़ रुपये का भुगतान किया है.
फ्लैट के बारे में बात करें तो इसका एरिया 1916 स्कवायर फुट है और ये सोसायटी में सिद्धि विनायक बिल्डिंग के सेकंड फ्लोर पर है. कार्तिक के लग्जरी अपार्टमेंट में दो कारों के लिए पार्किंग की जगह है.
फिलहाल कार्तिक, शाहिद कपूर के एक फ्लैट में बतौर किराएदार रह रहे हैं. जनवरी में कार्तिक आर्यन ने जुहू तारा रोड पर प्रणेता अपार्टमेंट कॉम्पलेक्स में शाहिद कपूर का एक फ्लैट किराए पर लिया था. 3 हजार 681 स्कवायर फुट एरिया वाले अपार्टमेंट के लिए एक्टर 7.5 लाख रुपये का मासिक किराया दे रहे हैं.
ये भी देखें : BB OTT 2: Salman Khan के शो को मिला एक्सटेंशन, जानिए भाईजान को किया जा रहा है ट्रोल?