बॉलीवुड के सबसे चार्मिंग एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अपनी फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) की सक्सेस जर्नी को एंजॉय कर रहे हैं. आजकल कई कारणों से एक्टर चर्चाओं में रहते हैं. हाल में खबरें आ रही थी कि कार्तिक, ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की कजिन पशमीना रोशन (Pashmina Roshan) को डेट कर रहे हैं और अब इन सारी खबरों पर कार्तिक ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.
जूम के साथ इंटरव्यू के दौरान कार्तिक आर्यन ने कहा कि, 'मैं यह बात समझ चुका हूं कि मैं एक सेलिब्रिटी हूं और मेरी लाइफ की कई चीजें पब्लिक में आती रहेंगी. मेरी अगर किसी के साथ दोस्ती भी होगी तब भी उसे लेवल रिलेशनशिप का ही दिया जाएगा. इस तरह की चीजें और बातें कई बार दो लोगों को परेशान कर देती है और उनके बीच दिक्कतें भी आ जाती है. हालांकि, मुझे इन सारी बातों से कोई फर्क नही पड़ता है. मैंने सिर्फ अपने काम पर फोकस करना सीख लिया है.
Vikram Gokhle का हुआ निधन, बुधवार को कोमा में चल गए थे एक्टर
सोशल मीडिया पर पॉजिटिव और नेगेटिव चीजों को लेकर भी कार्तिक ने बात की है. एक्टर ने कहा कि, 'मुझे आज भी फर्क पड़ता है कि जब मेरे बारे में सोशल मीडिया पर खराब बातें होती हैं और सबसे ज्यादा असर तब पड़ता है, जब मैंने वैसा कुछ किया ही नहीं हो.
बात वर्क फ्रंट कि करें तो कार्तिक आर्यन जल्द ही 'सत्यप्रेम की कथा' कियारा आडवाणी के साथ दिखाई देने वाले हैं. इसके अलावा अनुराग बसु की 'आशिकी 3' में नजर आने वाले हैं. कार्तिक हेरा फेरी 3 का भी हिस्सा होंगे.
ये भी देखें: Alia Bhatt और Ranbir Kapoor की बेटी Raha को Barcelona Football Club ने बेहद खास अंदाज में दी शुभकामनाएं