कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'चंदू चंपियन' और 'भूल भूलैय्या' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. अब 1 अप्रैल को एक्टर अपनी बहन कृतिका तिवारी का बर्थडे मनाने के लिए अपनी फैमिली के साथ रेस्टोरेंट पहुंचे, जहां का एक वीडियो सामने आया है.
वहीं एक्टर ने इंस्टाग्राम पर भी अपनी बहन के साथ फोटो शेयर करते हुए बर्थडे विश किया है. एक्टर ने अपनी पोस्ट में लिखा, हैप्पी अप्रैल फूल डे बर्थडे किकी.
इस अवसर के लिए, कार्तिक ने एक कैज़ुअल लुक चुना, काले रंग की पैंट और मैचिंग जूते के साथ एक सफेद बटन वाली शर्ट पहनी.
कार्तिक आर्यन ने अपनी को-स्टार तृप्ति डिमरी के साथ हाल ही में 28 मार्च को 'भूल भुलैया 3' का शुरुआती शूट पूरा किया. इस सीक्वल में, कार्तिक रूह बाबा के रूप में अपनी भूमिका दोहराते हैं, जबकि विद्या बालन मंजुलिका के रूप में एक बार फिर नजर आएंगी.
टी-सीरीज़ फिल्म्स द्वारा निर्मित, भूल भुलैया 3 दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इस सीक्वल की पहली फिल्म, 2007 में रिलीज़ हुई, अवनि चतुर्वेदी (विद्या बालन द्वारा अभिनीत) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो डिसोसिएटिव आइडेंटिटी डिसऑर्डर से जूझ रही होती है. इसमें अक्षय कुमार, शाइनी आहूजा, अमीषा पटेल और परेश रावल जैसे कलाकार शामिल थे.
कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू अभिनीत दूसरे पार्ट में बदला लेने के लिए एक आत्मा की खोज का पता लगाया गया. 'भूल भुलैया 3' के अलावा, कार्तिक कबीर खान की आगामी स्पोर्ट्स ड्रामा, 'चंदू चैंपियन' में भी बिजी हैं. ये फिल्म 14 जून को रिलीज होने वाली है.
ये भी देखें: Toxic: यश की फिल्म में नजर आएंगी Kiara Advani और Kareena Kapoor, जानिए पूरी खबर