कार्तिकि आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की जोड़ी खूब धमाल मचा रही है. रिलीज़ होने के बाद पहले दिन से ही 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) का जलवा बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है.अपनी इसी रफ्तार को बरकरार रखते हुए फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. कार्तिक की फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है.
कार्तिक-कियारा की फिल्म ने सिर्फ 8 दिन में 92 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था. वहीं अब 10 दिन में 'भूल भुलैया 2' ने 100 करोड़ा का आंकड़ा पार करते हुए 109.92 करोड़ यानी करीब 110 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वहीं फिल्म के लिए अच्छी बात ये है कि इस हफ्ते बड़े पर्दे पर कोई फिल्म रिलीज़ नहीं हो रही है जो 'भूल भुलैया 2' को टक्कर दे पाए.
हालांकि इस हफ्ते भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) को टक्कर देने के लिए अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) की अनेक (Anek) भी सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है, लेकिन फिल्म समीक्षक 'अनेक' को फ्लॉप बता रहे हैं.
'भूल भुलैया 2' साल 2007 में रिलीज़ हुई अक्षय कुमार और विद्या बालन की फिल्म 'भूल भुलैया' का सीक्वल है. फिल्म में जहां कियारा, कार्तिक और तब्बू की एक्टिंग काफी पसंद की जा रही है वहीं, फिल्म में राजपाल यादव और संजय मिश्रा भी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.
ये भी देखें : Sara Ali Khan तुर्की में दोस्तों संग मना रही हैं वेकेशन, एक्ट्रेस ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें