एक्टर कार्तिक आर्यन हाल ही में (Kartik Aaryan) ने सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के कॉन्सर्ट में मस्ती करते नजर आए. दरअसल, मुंबई में शुक्रवार को दिलजीत के म्यूजिक कॉन्सर्ट में कार्तिक के अलावा तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia), मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) और नेहा धूपिया (Neha Dhupia) भी नजर आईं. कॉन्सर्ट में कार्तिक 'सौदा खरा खरा' गाने पर थिरकते नजर आएं. जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.
कॉन्सर्ट में कार्तिक ऑल-ब्लैक आउटफिट पहने हुए थे. इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में कार्तिक कॉन्सर्ट में डांस करते और मस्ती करते नजर आ रहे हैं. एक्टर को 'सौदा खरा खरा' गाने पर झूमते और थिरकते देखा गया.
Chiranjeevi ने Kajol की फिल्म 'Salaam Venky' की रिव्यू की, फिल्म को बताया मानवीय भावना की विजय
नेहा ने भी इंस्टाग्राम हैंडल पर म्यूजिक कॉन्सर्ट की एक वीडियो शेयर की है. जिसमें वो अपने एक्टर पति अंगद बेदी के साथ 'डू यू नो' गाने पर थिरकते नजर आ रहीं हैं.
सिंगर दिलजीत ने अपने बॉर्न टू शाइन दौरे के दौरान मुंबई में यह म्यूजिक कॉन्सर्ट किया. कार्तिक हाल में रिलीज हुई फिल्म 'फ्रेडी' में दिखाई दिए थे. फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार स्ट्रीम की गई है. कार्तिक जल्द ही हंसल मेहता की 'कैप्टन इंडिया', 'आशिकी 3', 'सत्य प्रेम की कथा', 'हेरा फेरी 3' और कबीर खान की फिल्म में नजर आने वाले हैं.
ये भी देखिए: SS Rajamouli ने फिल्म मेकर्स को 'Kantara' से सिखने को कहा