एक्टर कार्तिक आर्यन अपने करियर के इस मुकाम पर हैं और कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. वो अपनी मच अवेटेड फिल्म 'भूल भुलैया 3' को लेकर भी काफी चर्चाओं में हैं, जिसे लेकर उन्होंने अपने हालिया इंटरव्यू में कई खुलासे किए हैं और उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. इसके साथ ही उन्होंने विद्या बालन के साथ काम करने के अपने अनुभव को भी शेयर किया है.
पिंकविला से बात करते हुए कार्तिक आर्यन ने अपनी आने वाली फिल्म 'भूल भुलैया 3' के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने इसे पूरा दिवाली पैकेज भी बताया है. उन्होंने कहा कि, 'यह पूरा दिवाली पैकेज है. मुझे लगता है कि जिस तरह से फिल्म की शूटिंग हो रही है, हम शूटिंग और फिल्म को पूरा करने के अंतिम चरण में हैं.'
उन्होंने आगे कहा कि, 'जिस तरह से यह फिल्म बनी है, मैं वाकई बहुत उत्साहित हूं. मैं वाकई इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. अब हम 'भूल भुलैया 3' अंतिम शेड्यूल में हैं और मुझे लगता है कि यह एक क्रेजी फिल्म है और फिर से एक प्योर फैमिली ड्रामा फिल्म देखने को मिलेगा. मुझे उम्मीद है कि लोग इसे पसंद करेंगे और इसे उतना ही प्यार देंगे जितना उन्होंने 'भूल भुलैया 3' को दिया था.'
इसके अलावा 'भूल भुलैया 3' में विद्या बालन के साथ काम करने के बारे में बात करते हुए, कार्तिक आर्यन ने कहा, 'मुझे लगता है कि विद्या मैम के साथ काम करना बहुत अच्छा अनुभव रहा है. मैं वहां सभी के साथ काम करने का आनंद ले रहा हूं. यह सीखने की प्रक्रिया रही है. उस सेट पर बहुत सारी सकारात्मक ऊर्जा है और मैं इसका पूरा आनंद ले रहा हूं.'
बात वर्क फ्रंट की करें तो कार्तिक के पास तीन फिल्में हैं, जिसमें वो नजर आने वाले हैं. एक्टर चंदू चैंपियन और भूल भुलैया 3 के अलावा आशिकी 3 में दिखाई देंगे. एक्टर किसी प्रोजेक्ट को लेकर सुरज बड़जात्या से भी बात कर रहे हैं.
ये भी देखिए: Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 का प्रीमियर डेट हुआ कन्फर्म, झकास अंदाज में दिखें नए होस्ट अनिल कपूर