एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहें है. इस बर्थडे एक्टर के पेरेंट्स ने उन्हें सरप्राइज देते हुए बर्थडे सेलिब्रेट किया. कार्तिक ने अपने इंस्टा हैंडल से सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की है. कार्तिक अपने पेरेंट्स के साथ चॉकलेट केक काटते नजर आ रहें है और उनके साथ नजर आ रहा है उनका पेट्.
कार्तिक ने अपनी पोस्ट पर प्यारा सा कैप्शन भी लिखा, 'हर जन्म में मैं आपका कोकी बनकर जन्म लेना चाहूंगा'. उनके बैकग्राउंड में 'हैप्पी बर्थडे कोकी' भी लिखा हुआ है. बता दें, कार्तिक को उनके घर में प्यार से कोकि के नाम से बुलाया जाता है.
ये भी देखें : Choreographer Saroj Khan Life: निर्मला नागपाल कैसे बन गई सरोज खान? पति से रिश्ता क्यों टूटा ? | Jharokha
कार्तिक के बर्थडे पोस्ट पर रकुल प्रीत, कृति सेनन, मनीष मल्होत्रा और आयुष्मान खुराना ने उन्हें बर्थडे विश किया. वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक अपनी अपकमिंग फिल्म 'शहजादा' और 'सत्य प्रेम की कथा' में नजर आएंगे.