Kartik Aaryan gained 14 kgs for Freddy: कार्तिक आर्यन की अगली फिल्म 'फ्रेडी' 2 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर रिलीज होने के लिए तैयार है. हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था जो फैंस को काफी पसंद आया. फिल्म में कार्तिक मासूम दिखने वाले खतरनाक डेंटिस्ट की भूमिका में हैं. फ्रेडी गिनवाला की भूमिका निभाने के लिए कार्तिक को अपना वजन बढ़ाना पढ़ा.
सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर समीर जाऊरा (Samir Jaura) ने कार्तिक आर्यन के इस ट्रांसफॉर्मेशन में काफी मदद की है. हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बात करते हुए समीर ने कहा कि, 'कार्तिक एक जेनेटिकली लीन बॉडी टाइप रहे जब मुझे उन्होंने बताया कि फिल्म 'फ्रेडी' के लिए उन्हें 14 किलो वजन बढ़ाना होगा, तो मेरे लिए भी यह एक टास्क था. लेकिन कार्तिक का डेडीकेशन काफी अद्भभुत रहा. वक्त रहते एक्टर ने 14 किलो वजन बढ़ा लिया. वर्कआउट और सही डायट के साथ कार्तिक वजन बढ़ाने में कामयाब रहे.'
कार्तिक आर्यन ने अपने बढ़े वजन पर कहा, ''फ्रेडी' मेरे लिए सबसे अद्भुत और सरप्राइजिंग स्क्रिप्ट रही है. मेरे अबतक के करियर में मैंने न तो ऐसा रोल निभाय है और न ही कभी उस तरह की स्क्रिप्ट मैंने पढ़ी है. जब मैंने पढ़ा कि इस रोल के लिए मुझे वजन बढ़ाना होगा तब तो मैंने कोई टेंशन नहीं ली, क्योंकि मैं कैरेक्टर को प्ले करने के लिए बेहद एक्साइटेड था. लेकिन जब प्रोसेस शुरू हुआ तो मेरे लिए यह काफी मुश्किल भरा सफर रहा. वजन बढ़ाना आसान नहीं. उसे कम करना तो और भी मुश्किल होता है, लेकिन समीर ने मेरी मदद की और मैंने समय रहते वजन बढ़ा लिया. पूरी टीम को लुक पसंद भी आया.'
फ्रेडी' का टीजर 7 नवंबर को रिलीज हुआ था. वर्क फ्रंट की बात करें 'फ्रेडी' के अलावा, कार्तिक आर्यन के पास 'शहजादा', 'सत्यप्रेम की कथा', 'आशिकी 3' और कबीर खान का अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट है.
ये भी देखें : Alia Bhatt को मिला हॉस्पिटल से डिस्चार्ज, पत्नी और बेटी संग घर पहुंचे Ranbir Kapoor