अपनी फिल्मों के साथ लव लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले एक्टर कार्तिक आर्यन को हाल ही में फिर से प्यार हो गया है. जी हां ये हम नहीं कह रहे हैं, ये कार्तिक ने खुद एक्सेप्ट किया है.
हाल ही में उन्होंने एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है. खास पोस्ट में एक खास मेहमान है, जिसके प्यार में कार्तिक दीवाने हो गए हैं.
दरअसल, कार्तिक आर्यन ने एक व्हाइट डॉग लिया है, जिसका नाम उन्होंने कटोरी आर्यन रखा है. सोशल मीडिया पर तस्वीरों को शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा ‘कटोरी, मुझे दोबारा प्यार हो गया है. मिलिए, कटोरी आर्यन से. कार्तिक का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है.
ये भी देखें - Radhe Shyam Release Date: होली से पहले रिलीज होगी प्रभास की 'राधे श्याम', ये है फाइनल डेट!
वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन को आखिरी बार धमाका में मृणाल ठाकुर और अमृता सुभाष के साथ देखा गया था. वही वो जल्दी 'भूल भुलैया 2', 'शहजादा', 'कैप्टन इंडिया', 'फ्रेडी' और साजिद नाडियाडवाला की अगली फिल्म में नजर आएंगे.