कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री का तेजी से उभरता हुआ सितारा हैं. अपनी पहली ही फिल्म 'प्यार का पंचनामा' के डायलॉग से लोगों को अपनी एक्टिंग का कायल करने वाले कार्तिक एक से बड़ कर एक फिल्में कर रहे हैं. कुछ वक्त पहले रिलीज हुई फिल्म 'भूल भुलैया 2' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की. आइये देखते हैं एक्टर के करियर की 5 बेस्ट फिल्में.
'प्यार का पंचनामा'
साल 2011 में कार्तिक आर्यन ने फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. छोटे बजट की इस फिल्म ने इंडस्ट्री को कार्तिक के रूप में बेहतरीन स्टार दिया. इस फिल्म से दर्शकों ने एक्टर पर खूब प्यार लुटाया.
'प्यार का पंचनामा 2'
फिल्म 'प्यार का पंचनामा 2' 2015 में रिलीज हुई यंग जनेरेशन पर बेस्ड फिल्म 'प्यार का पंचनामा' का सीक्वल है. मॉडर्न लाइफ और रिश्तों को दिखाती इस फिल्म को युवाओं ने बहुत पसंद किया था. इस फिल्म में कार्तिक ने शानदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया.
'सोनू के टीटू की स्वीटी'
'सोनू के टीटू की स्वीटी' एक बॉलीवुड रोमांस कॉमेडी फिल्म है, इस फिल्म का निर्देशन लव रंजन ने किया है. फिल्म में कार्तिक आर्यन, नुसरत भरुचा और सन्नी सिंह मुख्य भूमिका में नजर आए.
'लुका छुपी'
फिल्म 'लुका छुपी' में कार्तिक आर्यन ने फैंस को खूब हसाया. इस फिल्म में एक्टर के साथ कृति सेनन नजर आईं है. फिल्म का निर्देशन लक्ष्मन उतेकर ने किया है. फिल्म की कहानी एक लोकल टीवी चैनल के रिपोर्टर के इर्द गिर्द घूमती है.
'भूल भुलैया 2'
हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 2' में कार्तिक आर्यन, तब्बू और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी. इस फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया.
ये भी देखें: Varun Dhawan और Kriti Sanon ने फिल्मों में फीस को लेकर की ये बातें, कहा- खुद का सम्मान करना होगा