Drishyam 2 Promotion : एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) के काफी चर्चे हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहार ला दी है. साथ ही, एक्टिंग के लिए पूरे कास्ट की खूब तारीफ हो रही है. वहीं, बॉक्स ऑफिस पर इस साल अपनी हिट फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) देने वाले कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने भी इससे जुड़ी एक पोस्ट शेयर की है, जो काफी वायरल हो रही है.
कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर अजय देवगन के साथ एक फोटो शेयर की है. इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, 'विजय सालगांवकर और रूह बाबा ने 2 अक्टूबर को गोवा में एक साथ पाव भाजी खाई और 3 अक्टूबर को सत्संग करके मुंबई लौट आए. पाव भाजी बहुत अच्छी थी.' कार्तिक आर्यन के इस पोस्ट पर उनके फैंस के साथ सेलिब्रिटी भी रिएक्शन दे रहे हैं.
बता दें कि कार्तिक आर्यन ने फिल्म 'भूल भुलैया 2' में रूह बाबा का रोल किया था. विजय का किरदार अजय देवगन ने निभाया था, साथ ही ये कैप्शन 'दृश्यम' के फेमस डायलॉग से मिलता-जुलता है.
अजय देवगन, तब्बू और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म 'दृश्यम 2' 18 नवंबर को रिलीज हुई है और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर रही है. यह फिल्म 2015 में रिलीज हुई 'दृश्यम' का सीक्वल है. साथ ही ये फिल्म साउथ फिल्म की रिमेक है.
ये भी देखें: Sonam Kapoor ने Vayu के साथ ट्रेवल का वीडियो किया शेयर, फैंस को दिखाई बेटे की पहली झलक