Kartik Aaryan 1 करोड़ से 40 करोड़ की फीस तक पहुंचे?, एक्टर ने कहा- प्यार का पंचनामा के लिए मिले थे 70,000

Updated : Jun 12, 2024 13:49
|
Editorji News Desk

Kartik Aaryan opened up about his acting fees: एक्टर कार्तिक आर्यन भले ही अपनी जनरेशन के सबसे ज्यादा फीस चार्च करने वाले एक्टर्स में से एक हो पर लेकिन शुरुआत के दिनों में उन्हें भी काफी स्ट्रगल करना पड़ा. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कार्तिक ने बताया कि उनकी पहली फिल्म 'प्यार का पंचनामा' केलिए उन्हें कितना भुगतान किया गया था. 

राज शमनी के पॉडकास्ट पर कार्तिक से  जब पूछा गया कि क्या वाकई पांच साल  में उनका स्टारडम 1 करोड़ रुपये से 40 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है? तो एक्टर ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि 'प्यार का पंचनामा 1 करोड़ रुपये में नहीं की थी इसके लिए फीस 70,000 रुपये थी. ' 

कार्तिक ने बताया कि 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के लिए भी उन्हें एक करोड़ रुपये नहीं मिले थे.एक्टर ने कहा कि 'मैं इस फिल्म के बाद ही पैसा कमाना शुरू किया. मैं TDS से काफी चिंतित रहता हूं. मैंने पहले एड के लिए 1,500 रुपये और पहली फिल्म के लिए 70,000 रुपये कमाए थे. TDS कटने के बाद मुझे 63 हजार रुपये मिले थे.'

इससे पहले शो शोशा (Showsa) को दिए इंटरव्यू में कार्तिक आर्यन ने बताया था कि उन्होंने पिछले साल आई एक्शन कॉमेडी फिल्म 'शहजादा' में काम करते समय अपनी फीस छोड़ने का फैसला किया था. एक्टर ने बताया कि फिल्म वित्तीय संकट का सामना कर रही थी. 

कार्तिक ने कहा- 'मुझे फिल्म में प्रोड्यूसर का क्रेडिट दे दिया गया क्योंकि मैंने अपनी फीस छोड़ दी. मैंने ऐसा तब किया जब कोई इन चीजों के बारे में बात नहीं कर रहा था. मेकर्स के पास पैसों की कमी हो रही थी इसलिए अपना हिस्सा छोड़ने का फैसला किया.सितारों के बारे में ऐसा कोई नहीं लिखता' 

 कार्तिक ने कहा कि 'यह सिर्फ मैंने ही नहीं किया बल्कि बहुत सारे सितारे ऐसा करते हैं और इससे भी बड़ी चीजें करते हैं. इसका एक सीधा सा गणित है कि निर्देशक से लेकर अभिनेता तक और फिल्म निर्माताओं तक, हर कोई चाहता है कि उनकी फिल्में चलें. कोई भी अपनी फिल्में लोड नहीं करना चाहता. मुझे नहीं लगता कि कोई यह सोचता होगा कि मैं जो चाहूं चार्ज करूंगा,चाहे फिल्म भाड़ में क्यों ना जाएं.'

वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म 'चंदू चैंपियन' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. कबीर खान के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. इसके अलवा कार्तिक अनीज बज्मी की फिल्म 'भूल भुलैया 3' में नजर आने वाले हैं. जिसमें उनके साथ तृप्ति डिमरी और विद्या बालन  नजर आने वाली हैं. 

ये भी देखें : Adil Hussain ने की संदीप रेड्डी वांगा की 'Animal' को लेकर की टिप्पणी, 'मुझे 100-200 करोड़ मिलते...'

Kartik Aaryan

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब