कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) को ऑडियंस से जबरदस्त प्यार मिल रहा है. फिल्म की कामयाबी के बाद कार्तिक आर्यन वाराणसी पहुंचे. कार्तिक ने गंगा आरती में शामिल होने की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
तस्वीरों में वो वाराणसी स्थित गंगा घाट पर बैठे हुए दिख रहे हैं. इस दौरान कार्तिक ट्रेडिशनल कुर्ता पयाजामा पहने नजर आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि कार्तिक आर्यन ने 'Bhool Bhulaiyaa 2' की सफलता के लिए मन्नत मांगी थी, जो पूरी हो गई है. इसके बाद उन्होंने बाबा विश्वनाथ मंदिर जाकर दर्शन किए.
ये भी पढ़ें| Karan Johar ने 50th बर्थडे पर किए दो बड़े अनाउंसमेंट, रॉकी और... की रिलीज डेट और नई फिल्म का किया ऐलान
कार्तिक की फिल्म 'भूल भुलैया-2' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. जल्द ही ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. फिल्म ने मंगलवार को 9.56 करोड़ का कलेक्शन किया. इसी के साथ भारत में फिल्म का 5 दिन में कलेक्शन 76.27 करोड़ हो गया है.
कार्तिक आर्यन, कियारा अडवाणी और तब्बू स्टारर फिल्म 'भूल भुलैया 2', 20 मई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इस साल बैक-टू-बैक कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं. वो जल्द ही शशांक घोष के निर्देशन में बनी रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 'फ्रेडी' में एक्ट्रेस पूजा बेदी की बेटी आलया फर्नीचरवाला के साथ लीड रोल में नजर आने वाले हैं. साथ ही कार्तिक 'कैप्टन इंडिया' और 'लुका छुपी 2' में दिखेंगे.