कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) स्टारर फिल्म भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है. जिसके बाद खबर आ रही है कि 'भूल भुलैया 2' के बाद कार्तिक ने अपनी फीस में इजाफा किया है.
बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक आर्यन अभी तक अपनी एक फिल्म के लिए 15 से 20 करोड़ के बीच चार्ज कर रहे थे. हालांकि 'भूल भुलैया 2' की जबरदस्त सक्सेस के बाद अब उन्होंने अपनी फीस बढ़ा दी है और अब वह एक फिल्म के लिए 35 से 40 करोड़ रुपये के बीच चार्ज किया करेंगे. जाहिर है कि प्रोड्यूसर्स की जेबें खाली होंगी.
'प्यार का पंचनामा' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले कार्तिक आर्यन की शायद ही कोई फिल्म बड़े पर्दे पर फ्लॉप हुई है. कार्तिक कम बजट वाली फिल्मों से भी 100 करोड़ का कमाल दिखा पाने वाले हीरो के तौर पर जाने जाते हैं.
उनकी फिल्म भूल भुलैया 2 ने जिस तरह से बॉक्सऑफिस पर अपना कब्जा जमा रखा है, उसे देखते लग रहा है कि फिल्म अभी कमाई के और रिकॉर्ड बनाने वाली है. कार्तिक आर्यन की फिल्म ने रिलीज के 10 दिनों में ही 100 करोड़ का बड़ा आंकड़ा पार कर लिया है. कहा जा रहा है कि जल्द ही फिल्म की कमाई 150 करोड़ तक पहुंच जाएगी.
फिल्म की बात करें तो इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म में कार्तिक के साथ कियारा आडवाणी भी लीड रोल में हैं. अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में तब्बू, राजपाल यादव ने भी शानदार काम किया है.
ये भी देखें : Cannes में Deepika Padukone के साथ हुआ कुछ ऐसा, रोते हुए एक्ट्रेस का वीडियो हुआ वायरल