कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के लिए फैंस की दीवानगी जग जाहिर है. अब एक्टर का नया जबरा फैन सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
हाल ही में कार्तिक को एक ऐसे फैन से मिलते देखा गया, जिसने उनसे मिलने के लिए नौ दिनों तक साइकिल चलाकर झाँसी से मुंबई तक की दूसी तय की. शनिवार को कार्तिक घर से बाहर निकल कर फैंस से मिले.
कार्तिक को देखकर खुशी से फैन पैर छूते नजर आया. इसके बाद कार्तिक ने फैन के लिए एक गिलास पानी मांगा. इस खास पल को पैपराजी ने अपने कैमरे में कैद किया, इन वीडियो को देखकर फैंस काफी खुश हो गए.
फिलहाल जो कार्तिक का फैन सामने आया है, उसने अभिनेता के लिए अपने प्यार और दिवानगी से हर किसी को शॉक्ड कर दिया है.
ये भी देखें: Mithun Chakraborty की हेल्थ अपडेट आई सामने, ब्रेन स्ट्रोक का चल रहा इलाज