एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अपनी मच अवेटेड फिल्म 'चंदू चैंपियन' (Chandu Champion) की शूटिंग में काफी बिजी हैं. एक्टर ने हाल में ही अपने लंदन शूटिंग का शेड्यूल पूरा किया था. फिल्म के लिए एक्टर ने छोटे बाल रखे हैं, जिसमें वो बेहद अलग लुक दे रहे हैं. एक्टर ने हाल में ही फिल्म से अपना धांसू लुक शेयर कर अपने फैंस को हैरान कर दिया है, जिसे लेकर फैंस अब क्रेजी हो गए हैं.
शेयर किए गए कस्वीर में कार्तिक गन से फायरिंग करते हुए दहाड़ रहे हैं, जिनके चारों ओर वार जैसा सीन क्रिएट किया गया है. बाकग्राउंड में कुछ सैनिक गन लिए दौड़ते नजर आ रहे हैं. एक्टर के इस लुक ने फिल्म के लिए दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. यूजर्स शेयर किए गए तस्वीर पर खूब कमेंट कर रहे हैं. साथ ही फैंस इसे एक-दूसरे से शेयर करते हुए अभी से फिल्म देखने जाने की प्लानिंग करने लगे.
चंदू चैंपियन' से अपने इस वार लुक को शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा- '8 मिनट लंबा यह सिंगल शॉट वार सिन मेरे एक्टिंग करियर का सबसे चुनौतीपूर्ण, शानदार और हां, कठिन लेकिन सबसे यादगार शॉट साबित हुआ. मुझे लाइपटाइम याद रखने वाला सीन देने के लिए बहुत- बहुत शुक्रिया कबीरखान सर.'
आपको बता दें कि कार्तिक इस फिल्म के जरिए कबीर के साथ पहली और साजिद नाडियाडवाला के साथ दूसरी फिल्म में काम कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं. वहीं फिल्म का निर्माण साजिद और कबीर मिलकर कर रहे हैं. 'चंदू चैंपियन' 14 जून 2024 सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ये भी देखिए: Ashoke Pandit ने फर्जी खबर मामले में की X यूजर के खिलाफ FIR दर्ज, बोले- गिरफ्तार किया जाना चाहिए