Kartik Aaryan opens up on fallout with Karan Johar: एक्टर कार्तिक आर्यन और करण जौहर अब सब कुछ ठीक हो चुका है लेकिन एक वक्त था जब 'दोस्ताना 2' को लेकर दोनों के बीच अनबन की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब कार्तिक से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि ये मुद्दा काफी पुराना हो चुका है.
लल्लनटॉप से बात करते हुए उन्होंने करण जौहर संग अपनी कथित अनबन को लेकर बात करते हुए कहा-'मैं उन बातों पर तब भी चुप था, आज भी चुप हूं. मैं 100% काम करता हूं लेकिन जब भी ऐसी कोई खबर आती है या कोई विवाद आता है तो मैं अपने शेल में रहता हूं, मैं शांत रहता हूं. मैं उन चीज़ों में ज़्यादा घुसा नहीं हूं, ना कुछ साबित करने से मुझे कुछ मिलता है.'
उन्होंने आगे कहा कि 'वो बहुत पुरानी बात हो गई. कई बार बहुत मिस कम्यूनिकेशन होता है और कई बार बहुत चीजें रेशो से बाहर भी चली जाती हैं और खासतौर पर जब वो लिखा जाता है तो वो कुछ अलग तरह से लगता है. किसी बात को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है.'
कुछ वक्त पहले ही दोनों को लेकर खबरें आईं थी कि कार्तिक आर्यन और करण जौहर की लड़ाई खत्म हो गई है. 'इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2023' में करण जौहर ने कार्तिक आर्यन की तारीफों के पुल बांधे थे.यहां से दोनों स्टार्स की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थी.
कार्तिक आर्यन की बात करें तो एक्टर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'चंदू चैंपियन' को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी फिल्म 14 जून, 2024 को थिएटर्स में दस्तक देने के लिए तैयार है.
ये भी देखें : Sonakshi Sinha बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग इस दिन कर रही हैं शादी?, वेडिंग डेट और वेन्यू की डिटेल आई सामने