कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों बॉलीवुड इंडस्ट्री के चमकते सितारे बन चुके हैं. एक्टर फिल्म इंडस्ट्री में आए पूरे सात साल हो गए हैं. इस मौके पर न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में कार्तिक ने अपने करियर के दिनों में आए उतार चढ़ाव के बारें में बात की. उनका कहना था कि लोग उनका नाम नहीं जानते थे उन्हें सिर्फ फिल्म 'प्यार का पंचनामा' में नजर आए एक व्यक्ति के तौर पर जानते थे.
कार्तिक ने बताया की उन्होंने करियर की शुरुआत 20 साल की उम्र से की थी लेकिन उन्हें काफी संघर्ष का सामना करना पड़ा था. लेकिन साल 2018 में आई फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' से उन्हें पहचान मिली. इंटरव्यू में कार्तिक से पूछा गया कि पैन इंडिया फिल्मों के बारें में वो क्या विचार रखते हैं? जिसपर जवाब देते हुए एक्टर ने कहा, 'मुझे लगता है कि अच्छी फिल्में भाषा की परवाह किए बिना काम कर रही हैं. दर्शक समझदार हो गए हैं और वे इंटेरटमेंट चाहते हैं. वे अपना समय और पैसा दे रहे हैं और वे कुछ अच्छा देखना चाहते हैं.
ये भी देखें : 'Brahmastra': Ranbir Kapoor ने की थी फैंस से रिक्वेस्ट, 'प्लीज ट्राई करें कि इसे सोशल मीडिया पर ना लिखें'
एक कलाकार के रूप में हमारी जिम्मेदारी है कि हम उन्हें अच्छा कंटेंट दें'. कार्तिक इस समय कियारा आडवाणी के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' की शूटिंग में व्यस्त हैं. उनके फैंस को जल्द कार्तिक की फिल्म 'शहजादा' देखने को मिलेगी. वहीं हाल ही में कार्तिक ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'आशिकी 3' की अनाउसमेंट की हैं.