Kartik Aaryan opens up on working with Bhool Bhulaiyaa 3 after Chandu Champion: एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'चंदू चैंपियन' को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि फिल्म की तैयारी करना शारीरिक रूप से तो मुश्किल था ही मानसिक तौर पर भी ये उनके लिए एक चुनौती बन गई थी.
फ़िल्म कम्पैनियन को दिए इंटरव्यू में कार्तिक ने बताया कि 'मैं एक एंटी सोशल जिंदगी जी रहा था. ऐसा नहीं है कि मैं पहले बहुत सामाजिक था, लेकिन इस प्रोसेस के दौरान, मैं पूरी तरह से एंटी सोशल हो गया और मुझे यह पसंद आने लगा.'
कार्तिक ने आगे बताया कि इससे शुरू में 'भूल भुलैया 3' में उनके काम पर असर पड़ा. जब वह सेट पर गए और अनीस बज्मी की आगामी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म भूल भुलैया 3 की शूटिंग शुरू की, तो उन्हें अपने चंदू चैंपियन जोन से बाहर निकलना पड़ा.
कार्तिक ने कहा, 'मैं अनीस बज्मी के सेट पर गया था. जैसे ही मैंने भूल भुलैया की शूटिंग शुरू की और अपना पहला सीन किया, मुझे बताया गया कि मेरी एनर्जी कम हो गई है और मुझे इसे बढ़ाने की जरूरत है.'
बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा, चंदू चैंपियन में कार्तिक भारत के पहले पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर के किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन ने जमकर मेहनत की है. न सिर्फ मुरलीकांत पेटकर की तरह बोलने में बल्कि, उनकी तरह दिखने में भी.
कार्तिक ने अपने इंटेंस ट्रांसफॉर्मेशन का वीडियो शेयर किया था. फिल्म के लिए उन्होंने अपना बॉडी फैट 39 प्रतिशत से घटाकर 7 प्रतिशत तक किया. 'चंदू चैंपियन' के पहले कार्तिक का बॉडी वेट 90 किलो था, जिस घटाकर उन्होंने 72 प्रतिशत किया. कबीर खान के डायरेक्शन में बनी 'चंदू चैंपियन' 14 जून, 2024 को रिलीज़ होने वाली है.
ये भी देखें : Kota Factory 3 Trailer Out: फिर अपने जुनून से बवाल मचाने पहुंचे 'जीतू भैया', कहा - तैयारी ही जीत है