Kartik Aaryan spotted flying economy class: एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सत्य प्रेम की कथा' को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर कार्तिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कार्तिक को प्लेन के इकोनॉमी क्लास में सफर करते देखा गया.
इकोनॉमी क्लास का ये वीडियो जितनी तेजी से वायरल हुआ उतनी ही तेजी से कार्तिक के लिए कमेंट्स भी आए हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'ये नया ट्रेंड है फिल्म को प्रमोट करने के लिए.' दूसरे ने लिखा, 'पब्लिसिटी स्टंट'
जबकि कुछ यूजर्स ने कमेंट्स कर कार्तिक के व्यवहार की तरीफ कर लिखा, 'प्रमोशन के दौरान काफी हंबल है.' वहीं एक ने लिखा - 'इंसान ही तो है.'
दरअसल, हाल ही में कार्तिक और कियारा अडवाणी फिल्म 'सत्य प्रेम की कथा' के प्रमोशन के लिए जयपुर पहंचे थे. वहां से मुंबई वापस आते वक्त कार्तिक को प्लेन के इकोनॉमी क्लास में देखा गया. दोनों को एक ही वक्त के आस-पास एयरपोर्ट से निकलते हुए देखा गया हालांकि कियारा कोनॉमी क्लास में नहीं थीं.
कार्तिक और कियारा की 'सत्यप्रेम की कथा' को समीर विद्वांस ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 29 जून को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
ये भी देखें : Shankar Mahadevan को UK की यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि से किया सम्मानित, 'गर्व महसूस कर रहा...'