एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अपनी फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' (Satyaprem Ki Katha) को लेकर काफी चर्चाओं में हैं. फिल्म 29 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. हाल में फिल्म रिलीज के दिन एक्टर मुम्बई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे, जहां उनके फैंस अपने चहेते स्टार के साथ एक सेल्फी लेने को बेकरार दिखें.
कार्तिक ने भी अपने चाहने वालों के संग खूब सेल्फी ली. इसके बाद वे मंदिर के अंदर गए, जहां उन्होंने पुजा - अर्चना की और अपनी फिल्म की सफलता के लिए भगवान गणेश से आर्शिवाद भी मांगा. एक्टर ने मंदिर में गणपती बप्पा के जयकारे भी लगाएं. कार्तिक का ये दिल जीत लेने वाला ये वीडियो अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. फैंस को ये वीडियो पसंद भी आ रहा है.
फिल्म में कार्तिक आर्यन का नाम सत्यप्रेम है और कियारा आडवाणी का नाम कथा है, जिसे समीर विद्वांस ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोडक्शन हाउस ने प्रोड्यूस किया है. कार्तिक और आडवाणी की शानदार जोड़ी को ब्लॉकबस्टर फिल्म भूल भुलैया 2 में एक साथ देखा गया था. यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म थी.
ये भी देखिए: 'Adipurush' के विभीषण एक्टर Siddhant Karnick अपनी फिल्म के बचाव में उतरें, बोले- अगली पीढ़ी के बच्चों...