Kartik Aaryan recently travelled in economy class flight : एक्टर कार्तिक आर्यन ने हाल ही में जोधपुर से मुंबई का सफर इकोनॉमी क्लास में किया और फैंस को हैरान कर दिया. कार्तिक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वह फ्लाइट में बैठे हुए हैं. जहां उनके साथ सफर करने वाले उनका स्वागत कर रहे हैं और ताली बजाते हैं.
सभी मोबाइल फोन से उनका वीडियो बना रहे होते हैं. कार्तिक भी उन सभी का अभिवादन स्वीकार करते हैं और खड़े हो जाते हैं. वह सभी का शुक्रिया करते हैं.कार्तिक का ये वीडियो फैंस का दिल जीत रहा है. सोशल मीडिया पर भी फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं .
वहीं एक और वायरल वीडियो में वो फ्लाइट में नूडल्स खाते हुए भी नजर आ रहे हैं. यूजर्स कार्तिक को डाउन टू अर्थ बता रहे हैं तो कोई उन्हें असली हीरो कह रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'सुपरस्टार कार्तिक आर्यन को बड़ा सा हग.' एक ने लिखा, 'बहुत हम्बल और डाउन टू अर्थ है.' एक यूजर ने लिखा, 'डिजर्व करता है भाई,' एक यूजर लिखते हैं, 'ये है असली हीरो.'
कार्तिक अपने अंदाज से अक्सर फैंस का दिल जीत लेते हैं. इससे पहले कार्तिक आर्यन का छोटा सा फैन उन्हें जोधपुर एयरपोर्ट पर देखते ही रो पड़ा. उसने कार्तिक का नाम चिल्लाते हुए एक्टर को रोक लिया और जब तक ऑटोग्राफ नहीं ले लिया तब तक उसने कार्तिक आर्यन को जाने नहीं दिया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इसको खूब पसंद कर रहे हैं
वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक आखिरी बार अनीस बज्मी की फिल्म 'भूल भुलैया 2' में नजर आए थे जो इस साल की सबसे बड़ी हिट में से है. वो 'शहजादा' में कृति सेनन के साथ नजर आएंगे. इसके अलावा कार्तिक की आने वाली फिल्में 'सत्यप्रेम की कथा' और 'फ्रेडी' हैं.
ये भी देखें : Ali Zafar ने बांधे Arijit Singh के तारीफों के पुल, कहा- उनकी गायकी में मासूमियत झलकती है