एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की इस साल आई फिल्म 'शहजादा' (Shehzada) बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. अब हाल में ही एक्टर ने फिल्मों के सेलेक्शन को लेकर बड़ा अनाउंसमेंट किया है. दरअसल, अब कार्तिक कोई भी रीमेक फिल्में नहीं करना चाहते हैं. इसका खुलासा उन्होंने बीबीसी एशियन नेटवर्क के साथ एक नए इंटरव्यू के दौरान किया. बता दें कि 'शहजादा' तेलुगु फिल्म 'अला वैकुंठपुर्रमलो' की हिंदी रीमेक थी.
लंदन में बीबीसी एशियन नेटवर्क के साथ बातचीत के दौरान कार्तिक ने कहा, मुझे लगता है कि मुझे जो सबसे बड़ी सीख मिली, वह ये थी कि मैं रीमेक फिल्म नहीं करूंगा. फिल्म बनाते समय मुझे इसका एहसास नहीं हुआ, लेकिन बाद में मुझे एहसास हुआ कि यह कुछ ऐसा है जिसे लोग पहले ही देख चुके हैं और मैं उन्हें इसे दोबारा देखने, पैसे खर्च करने और सिनेमाघरों में जाकर उसी चीज़ को दोबारा देखने के लिए बाध्य नहीं कर सकता हूं.
कार्तिक ने आगे कहा कि, 'यह एक बड़ी बात है, क्योंकि समय-समय पर एक रीमेक आता है, आप जानते हैं, एक स्क्रिप्ट होती है, जो रीमेक होती है. लेकिन मैंने तय कर लिया है कि मैं इसका आनंद नहीं लूंगा. मैं ऐसा कुछ नहीं करना चाहूंगा जो कोई और कर चुका है.'
आपको बता दें कि 'शहजादा' का निर्देशन रोहित धवन ने किया था. फिल्म में कार्तिक के अलावा कृति सेनन लीड रोल में थीं. इसमें परेश रावल, रोनित रॉय, सनी हिंदुजा और मनीषा कोइराला भी अहम भूमिकाओं में थे. 'शहजादा' ने 'लुका छुपी' के बाद कृति और कार्तिक की एक साथ दूसरी फिल्म थी.
बात वर्क फ्रंट की करें तो कार्तिक को आखिरी बार सत्यप्रेम की कथा में देखा गया था, जिसमें उनके साथ कियारा आडवाणी थीं. यह फिल्म 29 जून को रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. उनके पास पाइपलाइन में कबीर खान की 'चंदू चैंपियन' है.
ये भी देखिए: Ileana D'Cruz ने बेटे को दिया जन्म, एक्ट्रेस ने तस्वीर के साथ बच्चे के नाम का भी किया खुलासा