2021 में करण जौहर और कार्तिक आर्यन एक-दूसरे को देखना पसंद नहीं करते थे, लेकिन आज का दौर है कि करण कार्तिक की फिल्म चंदू चैम्पियन के ट्रेलर की तारीफ करते नही थक रहे हैं.
जी हां, कई सेलेब्स की तारीफे पाने के बाद अब कार्तिक को फिल्ममेकर करण जौहर की तारीफ मिल गई है. करण जौहर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर चंदू चैंपियन का ट्रेलर शेयर किया. अपनी इंस्टा स्टोरी में करण ने लिखा, 'इस महत्वाकांक्षी और सच्ची कहानी के हर फ्रेम में खून पसीना और आंसू साफ झलक रहे हैं! कार्तिक, कबीर खान और साजिद नाडियाडवाला को मेरा सारा प्यार और बड़ी सफलता मिले'.
इंटरनेट पर कबीर खान की चंदू चैंपियन में कार्तिक आर्यन के पहले कभी न देखे गए अवतार की चर्चा हो रही है. फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज होने के बाद से ही फैंस का उत्साह चरम पर था और अब, ट्रेलर लॉन्च के बाद, उनके उत्साह की कोई सीमा नहीं है. ये फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
सोशल मीडिया पर ट्रेलर की धूम मची हुई है और कई मशहूर हस्तियों ने एक्टर और टीम पर प्यार बरसाया है.
कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन का ट्रेलर देखने वाले कई लोगों में बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी शामिल थीं. मैरी क्रिसमस स्टार को ट्रेलर इतना पसंद आया कि वह इस तरह की शानदार फिल्म बनाने के लिए कबीर खान, कार्तिक आर्यन और पूरी चंदू चैंपियन टीम की प्रशंसा करने से खुद को नहीं रोक सकीं.
बता दें कि करण और कार्तिक की दुश्मनी तब शुरु हुई जब 2021 में करण जौहर ने फिल्म दोस्ताना 2 का ऐलान किया था. इस फिल्म में कार्तिक , जाह्नवी कपूर और लक्ष्य ललवानी लीड रोल में होने वाले थे. फिर करण ने कार्तिक के अनप्रोफेशनल बिहेवियर के कारण फिल्म से बाहर कर दिया और दूसरे स्टारकास्ट का ऐलान कर दिया. तभी से कार्तिक ने इस मामले में चुप्पी साध ली थी.
कार्तिक ने इस बारे में एक इंटरव्यू में कहा भी था, 'ऐसा कभी कभी होता है. मैंने इस बारे में पहले बात नहीं की है. मैं अपनी मां की सिखाई बात पर विश्वास करता हूं और यही संस्कार है कि जब दो लोगों में लड़ाई हो तो कम उम्र वाले शख्स को चुप रहना चाहिए और इस बारे में बात नही करनी चाहिए.
वहीं करण और कार्तिक को इस झगड़े के बाद 2023 में इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न IFF Melbourne में साथ देखा गया. दोनों ने साथ बैठकर पोज भी दिए थे, तब से लग रहा था कि कुछ मामला ठीक हो रहा हैं.
ये भी देखें: Salman Khan भांजी Alizeh Agnihotri को नहीं लिखने देंगे खुद पर किताब, एक्टर ने बताई ये वजह