कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) और कियारा आडवाणी ( Kiara Advani) 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) के सक्सेस के बाद हिट जोड़ी में शुमार हो चुके हैं. ये हिट जोड़ी एक बार फिर फिल्म 'सत्य प्रेम की कथा' ( Satyaprem Ki Katha) से धमाल मचाने आ रही है. दोनो इन दिनों फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं.
हाल में ही कार्तिक आर्यन ने एक सोशल मीडिया पर केक कटिंग की तस्वीरें और एक वीडियो शेयर किया है. शेयर किए गए वीडियो में दशहरा के दिन का शूटिंग सेट से है. जिसमें कार्तिक और कियारा टीम के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो खुब वायरल हो रहा हैं. फिल्म का पहला शूटिंग शेड्यूल पूरा हो चुका है.
कार्तिक ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है, 'दशहरा के दिन, एक महीने के लगातार लेकिन मजेदार पहले शेड्यूल का अंत हुआ, हम सबने इस दिन मिलकर खूब इन्जॉय किया',
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म सत्य प्रेम की कथा 29 जून 2023 को रिलीज होगी. समीर विद्वान्स फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं.
बात कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की करें तो वह 'फ्रेडी', 'शहजादा' और कबीर खान की अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आएंगे. वहीं कियारा हाल ही में फिल्म 'जुग जुग जियो' में नज़र आई थीं. इसके अलावा वो 'गोविंदा नाम मेरा' के साथ ही तेलुगु फिल्म 'RC15' में भी नजर आएंगी.
ये भी देखें: Junior NTR और Ram Charan की फिल्म 'RRR' से ऑस्कर की उम्मीद जगी, मेकर्स ने 14 कैटेगरी में नॉमिनेशन भेजा