बॉलीवुड के चार्मिंग बॉय कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) की अच्छी खासी गर्ल्स फैन फोल्लोविंग है. कार्तिक के बिंदास लुक से लेकर उनके स्वीट हाव-भाव से एक्टर ने लड़कियों के दिलों में एक खास जगह बनाई हुईं है. लेकिन अब कार्तिक का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर लड़कियों के मन में उनके लिए इज्जत और बढ़ जाएगी.
दरअसल, कार्तिक और कियारा अडवाणी अपने नए सॉन्ग 'सुन सजनी' लॉन्च करने के लिए मुंबई के अंधेरी पहुंचे. इस दौरान दोनों ने साथ में डांस भी किया. इवेंट से जो वीडियो सामने आया है उसमें नजर आ रहा है की कियारा डांस करने के लिए अपनी हील वाली सैंडल उतार देती हैं और फिर स्टेज पर चली जाती हैं इसके बाद कार्तिक उनका हाथ पकड़कर ले जाते हैं और फिर दोनों जमकर डांस करते हैं.
लेकिन जैसे ही दोनों का डांस खत्म होता है कियारा अपनी सैंडल ढूंढ़ती हैं जिसके बाद कार्तिक न सिर्फ उनकी सैंडल उठाकर देते हैं बल्कि पहनने में उनकी मदद भी करते हैं. अब कार्तिक का यह अंदाज उनके फैन्स को भा गया है.
बता दें, 'सत्यप्रेम की कथा' 29 जून को रिलीज होगी. इससे पहले दोनों 'भूल भुलैया 2' में नजर आ चुके हैं जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी.
ये भी देखें : Adipurush में दिखाए गए हनुमान जी के भद्दे डायलॉग्स को मेकर्स ने इस तरह बदला? 'कपड़ा तेरे बाप का...'