बॉलीवुड के उभरते स्टार कार्तिक आर्यन (Kartikh Aryan) 22 नवंबर को अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर एक्टर मुंबई के सबसे प्रसिद्ध मंदिर सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे. इस दौरान एक्टर को ब्लू कुर्ते पायजामा में देखा गया.
बप्पा का आशीर्वाद का लेने पहुंचे कार्तिक काफी फैंस भी वहां मौजूद थे. जिन्होंने एक्टर को बुरी तरह से घेर लिया. हालांकि कार्तिक ने अपने किसी भी फैंस का दिल न तोड़ते हुए अपने फैंस के साथ फोटो क्लिक करवाई.
कार्तिक को बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने जन्मदिन की बधाई दी है. सारा अली खान ने भी कार्तिक के साथ की पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए बर्थडे विश किया. वहीं करीना कपूर ने बर्थडे विश करते हुए अपने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'हैप्पी बर्थडे कार्तिक.'
बता दें, अपने बर्थडे के मौके पर कार्तिक ने एक पोस्टर शेयर करते हुए अनाउंस किया वह जल्द धर्मा प्रोडक्शन के साथ एक नए प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म संदीप मोदी के निर्देशन में होगी जो साल 2025 में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Bigg Boss 17: मोहल्ले का बुरा हाल देखकर भड़के बिग बॉस, Ankita Lokhande ने पति को मारी चप्पल