पिछले चार दशकों में, सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) ने भारतीय सिनेमा की कुछ सबसे यादगार फिल्में दी हैं - 'मैंने प्यार किया' (Maine Pyar Kiya) से लेकर 'हम आपके हैं कौन' (Hum Aapke Hain Koun..!), 'हम साथ-साथ हैं' (Hum Saath - Saath Hain) और 'विवाह' (Vivah).
हालांकि वह 'प्रेम की शादी' में सलमान खान को कास्ट करने में असफल रहें क्योंकि सुपरस्टार अब इस ऐज में रोमांटिक फिल्म नहीं करना चाहते, लेकिन अब पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सूरज बड़जात्या अगली फीचर फिल्म में कार्तिक आर्यन कास्ट कर रहे हैं.
सूरज बड़जात्या एक ऐसे एक्टर की तलाश में हैं जो स्क्रीन पर मासूमियत का एहसास लाए और उन्हें लगता है कि कार्तिक में नए जमाने का ऑन-स्क्रीन प्रेम बनने की क्षमता है. सोर्स का कहना है कि कास्टिंग को लेकर एक मीटिंग हो चुकी है.
लेकिन 14 जून को चंदू चैंपियन की रिलीज के बाद आगे बातचीत होगी. फिलहाल सोर्स ने कहा है कि कार्तिक प्रेम की शादी के लिए इंट्रेस्टेड हैं लेकिन सबसे पहले वह स्क्रिप्ट सुनने का इन्तजार कर रहे हैं. कार्तिक इन दिनों 'चंदू चैंपियन' की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं और इसके बाद दिवाली पर 'भूल भुलैया' 3 में नजर आएंगे.
वहीं सूरज के निर्देशन में बनी आखिरी फिल्म, 'उंचाई' (Uunchai), पारिवारिक शैली से हटकर थी. जिसमें अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, डैनी, नीना गुप्ता परिणीति चोपड़ा और सागरिका लीड रोल में थें.
ये भी देखें : Sanjeeda Shekh के बयान पर एक्स पति Aamir Ali ने दिया रिएक्शन, कहा - पुरानी कहानी खत्म हो चुकी है