Karwa Chauth 2022 Bollywood Songs : देशभर में आज करवा चौथ मनाया जा रहा है. हम दिल दे चुके सनम में सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच रोमांस से शाहरुख खान और काजोल के देश से दूर करवा चौथ मनाने तक बॉलीवुड फिल्मों में कई बार इस त्योहार को सेलिब्रेट करते दिखाया गया है. इस पर स्पेशल गाने (Bollywood songs for Karwa Chauth 2022) भी बने हैं जो आपके करवा चौथ के सेलिब्रेशन का मजा दोगुना कर देंगे. आइये एक नजर डालते हैं ऐसे गानों पर...
यह गाना ममता कुलकर्णी और सैफ अली खान स्टारर 1993 में आई फिल्म 'आशिक आवारा' (Aashik Aawara) का है. इसे साधना सरगम ने गाया है और इसके बोल आनंद बख्शी ने लिखे हैं. इस गाने में ममता चांद का इंतजार और डांस करती नजर आ रही हैं. करवा चौथ के लिए यह गाना भी काफी सटीक है.
यह सदाबहार गाना बॉलीवुड फिल्म 'सैनिक' का है, जिसमें अक्षय कुमार और अश्विनी भावे अहम रोल में थे. इस गाने को सुहासिनी ने गाया है और बोल समीर ने लिखे हैं. सॉन्ग में अश्विनी करवा चौथ पर पति अक्षय कुमार के साथ न इमोश्नल नजर हो कर गाना गाती नजर आती हैं.
करवा चौथ का ये सबसे ज्यादा पसंदीदा गाना करण जौहर की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' का है. गाने में शाहरुख खान, काजोल, ऋतिक रोशन और करीना कपूर हैं. गाने को सोनू निगम, अलका याज्ञनिक, अमित कुमार, कविता कृष्णमूर्ति और उदित नारायण ने अपनी आवाज दी है जबकि इसके बोल समीर ने लिखे हैं. अमिताभ बच्चन के लिए जया बच्चन, शाहरुख के लिए काजोल और ऋतिक के लिए करीना करवा चौथ का व्रत रखती हैं. फिल्म का गाना 'बोले चूड़ियां' इस सेलिब्रेशन के लिए बेस्ट है.
'हम दिल दे चुके सनम' का यह मधुर गीत न सिर्फ सलमान खान और ऐश्वर्या राय की केमिस्ट्री के लिए पसंद किया जाता है, बल्कि अपनी थीम के लिए भी ये काफी फेमस है, जिसे करवा चौथ की रस्मों के आसपास बुना गया है. अलका याज्ञनिक और उदित नारायण की आवाजों में सजा ये गाना करवा चौथ के लिए हिट की लिस्ट में शामलि है.
यह करवा चौथ के सबसे फेमस गानों में से एक है. फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के गाने में शाहरुख खान, काजोल, अमरीश पुरी और फरीदा जलाल है. गाना करवा चौथ के सेलिब्रेशन को दिखाया गया है. गाने में काजोल और फरीदा जलाल को पूजा करते नजर आती हैं. इस गाने को पामेला चोपड़ा और मनप्रीत कौर ने गाया है. गाने के बोल आनंद बख्शी ने लिखे हैं.
ये भी देखें : Double XL trailer: अपने सपनों को पूरा करने निकलीं Sonakshi Sinha और Huma Qureshi