Karwa Chauth 2022: इस करवा चौथ उठाइये बॉलीवुड के सुपरहिट गानों का लुत्फ

Updated : Oct 14, 2022 16:14
|
Editorji News Desk

Karwa Chauth 2022 Bollywood Songs : देशभर में आज करवा चौथ मनाया जा रहा है. हम दिल दे चुके सनम में सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच रोमांस से शाहरुख  खान और काजोल के देश से दूर करवा चौथ मनाने तक बॉलीवुड फिल्मों में कई बार इस त्योहार को सेलिब्रेट करते दिखाया गया है. इस पर स्पेशल गाने (Bollywood songs for Karwa Chauth 2022) भी बने हैं जो आपके करवा चौथ के सेलिब्रेशन का मजा दोगुना कर देंगे. आइये एक नजर डालते हैं ऐसे गानों पर...

चांद और पिया (आशिक आवारा)

यह गाना ममता कुलकर्णी और सैफ अली खान स्टारर 1993 में आई फिल्म 'आशिक आवारा' (Aashik Aawara) का है.  इसे साधना सरगम ​​ने गाया है और इसके बोल आनंद बख्शी ने लिखे हैं. इस गाने में ममता चांद का इंतजार और डांस करती नजर आ रही हैं. करवा चौथ के लिए यह गाना भी काफी सटीक है. 

है मेरी सांसों में मेरे पिया (सैनिक)

यह सदाबहार गाना बॉलीवुड फिल्म 'सैनिक' का है, जिसमें अक्षय कुमार और अश्विनी भावे अहम रोल में थे. इस गाने को सुहासिनी ने गाया है और बोल समीर ने लिखे हैं. सॉन्ग में अश्विनी करवा चौथ पर पति अक्षय कुमार के साथ न इमोश्नल नजर हो कर गाना गाती नजर आती हैं. 

बोले चूड़ियां बोले कंगना (कभी खुशी कभी गम)

करवा चौथ का ये सबसे ज्यादा पसंदीदा गाना करण जौहर की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' का है.  गाने में शाहरुख खान, काजोल, ऋतिक रोशन और करीना कपूर हैं. गाने को सोनू निगम, अलका याज्ञनिक, अमित कुमार, कविता कृष्णमूर्ति और उदित नारायण ने अपनी आवाज दी है जबकि इसके बोल समीर ने लिखे हैं. अमिताभ बच्चन के लिए जया बच्चन, शाहरुख के लिए काजोल और ऋतिक के लिए करीना करवा चौथ का व्रत रखती हैं. फिल्म का गाना 'बोले चूड़ियां' इस सेलिब्रेशन के लिए बेस्ट है. 

चांद छुपा बादल में (हम दिल दे चुके सनम)

'हम दिल दे चुके सनम' का यह मधुर गीत न सिर्फ सलमान खान और ऐश्वर्या राय की केमिस्ट्री के लिए पसंद किया जाता है, बल्कि अपनी थीम के लिए भी ये काफी फेमस है, जिसे करवा चौथ की रस्मों के आसपास बुना गया है. अलका याज्ञनिक और उदित नारायण की आवाजों में सजा ये गाना करवा चौथ के लिए हिट की लिस्ट में शामलि है. 

घर आजा परदेसी (दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे)

यह करवा चौथ के सबसे फेमस गानों में से एक है. फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के गाने में शाहरुख खान, काजोल, अमरीश पुरी और फरीदा जलाल है.  गाना करवा चौथ के सेलिब्रेशन को दिखाया गया है. गाने में काजोल और फरीदा जलाल को पूजा करते नजर आती हैं. इस गाने को पामेला चोपड़ा और मनप्रीत कौर ने गाया है. गाने के बोल आनंद बख्शी ने लिखे हैं. 

ये भी देखें : Double XL trailer: अपने सपनों को पूरा करने निकलीं Sonakshi Sinha और Huma Qureshi 

Aashik AawaraKarwa Chauth 2022Karwa chauthbollywood songs

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब