एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) और उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) का सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' (Kasautii Zindagii Kay) के टीम के साथ रियूनियन हुआ. एकता कपूर का यह सीरियल काफी लोकप्रिय था. यह स्टार प्लस पर सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो में से एक था. श्वेता और उर्वशी ने रियूनियन की तस्वीरें साथ में सोशल मीडिया पर शेयर की है जो अब काफी वायरल हो रही है.
'कसौटी जिंदगी की' में जहां उर्वशी ने कोमोलिका मजूमदार बसु की भूमिका निभाई तो श्वेता, प्रेरणा बसु की भूमिका में नजर आईं थी. रियूनियन के दौरान दोनो काफी खुश नजर आईं. उर्वशी ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जब हम मिले पिक्चर तो बनता है.'
'कसौटी जिंदगी की' 29 अक्टूबर 2001 से 28 फरवरी 2008 तक प्रसारित हुआ और उस समय के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो में से एक था. शो में श्वेता तिवारी, सीजेन खान, रोनित रॉय और उर्वशी ढोलकिया मुख्य भूमिका में थे. कसौटी ज़िंदगी की नाम से शो का रीबूट 2018 से 2020 तक स्टार प्लस पर प्रसारित किया गया था.
ये भी देखिए: Ranveer Singh हैं Varun Dhawan से नाराज, कहा- 'कुछ भी करना, 'राजा बाबू' मत करना'