Govinda Naam Mera Trailer Reaction : विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की आने वाली फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' (Govinda Naam Mera) का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. अब एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने अपने पति विक्की की अपकमिंग फिल्म के ट्रेलर पर रिएक्शन दिया है. साथ ही, एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है.
रविवार शाम को रिलीज किए गए ट्रेलर को देखकर एक्ट्रेस कैटरीना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर विक्की, कियारा, भूमि, करण जौहर और शशांक खेतान को टैग करते हुए ट्रेलर पोस्ट किया, जिसपर कैप्शन दिया, 'बहुत मजेदार लग रहा है.' इससे पहले, ट्रेलर लॉन्च इवेंट में विक्की ने बताया था कि कैटरीना फिल्म के पोस्टर को देखकर पहले से ही इंप्रेस है. वहीं, कियारा को डेट कर रहे सिद्धार्थ ने भी इंस्टाग्राम पर ट्रेलर और कास्ट की तारीफ की है.
फिल्म में मेन रोल विक्की कौशल, कियारा आडवानी, भूमि पेडनेकर ने निभाया है. 'गोविंदा नाम मेरा' 16 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. इस फिल्म को शशांक खैतान ने डायरेक्ट किया है, जबकि करण जौहर प्रोड्यूसर हैं. पहले यह फिल्म 10 जून 2022 को रिलीज होनी थी, अब 16 दिसंबर को रिलीज होगी.
ये भी देखें: Kangana Ranaut ने 'Drishyam 2' की सक्सेस के बाद Tabu के बारे में कही यह बात, शेयर किया एक लंबा नोट