सलमान खान (Salman Khan) की बहन अर्पिता खान शर्मा (Arpita Khan Sharma) हर साल की तरह इस साल भी अपने घर में गणपति जी का सवागत किया. इस दौरान अर्पिता के घर पर कई सेलिब्रिटीज बप्पा के दर्शन को पहुंचे थे. वहीं सलमान खान की दोस्त कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और उनके पति विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इस खास मौके पर नजर आए.
एक्ट्रेस पीले रंग के शरारा में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, वहीं विक्की कौशल ने पीले रंग का कुर्ताा और वाइट पायजामा पहना था. हाथों में हाथ डालें कपल ने पैपराजी को पोज़ दिए. इस खास कार्यक्रम में सलमान खान भी पहुंचे सलमान काफी कैजुअल आउटफिट में नजर आए. सलमान ने अपने इंस्टा अकाउंट से गणपति उत्सव का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'गणपति बप्पा मोरया'.
वीडियो में एक्टर आरती करते नजर आ रहें हैं. इस गणेश उत्सव में जहां सलमान की पूरी फैमली नजर आई वहीं रितेश देशमुख भी अपनी पत्नी जेनिलिया और बच्चों संग पहुंचे थे. कैटरीना जल्द सलमान खान के साथ फिल्म 'टाइगर 3' में नजर आएंगी. इसके आलावा कैटरीना ईशान खट्टर के साथ 'फोन भूत' और फरहान अख्तर के साथ फिल्म 'जी ले जरा' में नजर आएंगी.
ये भी देखें : Koffee With Karan 7:Tiger Shroff ने अपने सिंगल होने की बात कन्फर्म की,जानिए एक्टर ने किसे बताया क्रश