बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) 9 दिसंबर को अपनी शादी की पहली सालगिरह सेलिब्रेट करेंगे. कटरीना और विक्की के शादी की पहली सालगिरह बेहद खास होने वाली है क्योंकि दोनों अभी से सेलिब्रेशन के लिए हिल स्टेशन पहुंच गए हैं.
बुधवार को कैटरीना ने अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह पहाड़ों के बीच बने एक रिसोर्ट में पोज देती नजर आ रही हैं. तस्वीरों में यलो और रेड कलर के फ्लावर प्रिंट वाले स्वेटर में दिख रही हैं और खूबसूरत गार्डन के बीच अलग-अलग पोज देते हुए दिख रही हैं. एक्ट्रेस के बैक ग्राउंड में खूबसूरत बगीचा और रिसोर्ट दिख रहा है. इन फोटोज के कैप्शन में कैटरीना ने लिखा, पहाड़ों में. फोटो क्रेडिट में लिखा है, हसबैंड.
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने 2021 में राजस्थान के सवाईमाधोपुर के एक रिसोर्ट में शादी की थी। दोनों की इस डेस्टिनेशन वेडिंग को बेहद खास रखा गया था. जहां दोनों के फैमिली मेंबर्स के अलावा कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए थे.
वर्क फ्रंट की बात करें तो जहां विक्की कौशल 'गोविंदा नाम मेरा' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, वहीं कैटरीना कैफ जल्दी ही सलमान खान के साथ 'टाइगर 3' में दिखाई देंगी.