बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) आज अपनी शादी की फर्स्ट मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहें है. आज विक्की और कैटरीना की शादी को एक साल हो गए है. वहीं विक्की और कैटरीना ने अपने इंस्टा हैंडल से एक दूसरें को मैरिज एनिवर्सरी विश किया है.
दोनों ने शादी की थ्रोबैक तस्वीर शेयर की और उसके साथ कुछ और तस्वीरें भी शेयर की. जहां कैट ने कैप्शन लिखा, 'माय रे ऑफ़ लाइट हैप्पी वन ईयर.' वहीं विक्की ने लिखा, 'समय हमेशा जादू की तरह उड़ जाता है हमारी शादी को एक साल मुबारक हो. मैं तुमसे इतना प्यार करता हूं जितना तुम कभी सोच भी नहीं सकते!.'
हालांकि दोनों की लेटेस्ट पोस्ट से साफ़ है की कपल मुंबई से दूर किसी ठंडी जगह पर अपना वेकेशन एन्जॉय कर रहें है. कैटरीना की एक पोस्ट विक्की बोर्न फायर और डांस करते नजर आ रहें है.
ये भी देखें : Rashmika Mandanna ने मजाक उड़ाने वाले ट्रोलर्स को दिया जवाब, कहा- 'मैंने अब 'Kantara' देख ली है और...'
बता दें, कैटरीना और विक्की दो साल से एक दूसरें को डेट कर रहें थे. दोनों ने पिछले साल राजस्थान के सवाई माधोपुर में एक सीक्रेट ग्रैंड मैरिज की थी.