अगर आप जनवरी में सिनेमाघरों में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विजय सेतुपति (Vijay Setupati) के साथ श्रीराम राघवन की रोमांटिक थ्रिलर 'मैरी क्रिसमस' (Merry Christmas) देखने से चूक गए हैं, तो चिंता न करें. इस फिल्म को दर्शक जल्द ओटीटी पर देख सकते हैं. इंस्टाग्राम पर नेटफ्लिक्स इंडिया ने फिल्म की एक क्लिप शेयर करके फैंस के साथ अनाउसमेंट की और पोस्ट को कैप्शन दिया.
जिसमें लिखा था, 'इस साल, क्रिसमस जल्दी आ गया है, और यह अब तक का सबसे अच्छा तोहफा देने का समय है!! 'मैरी क्रिसमस' कल आ रही है, केवल नेटफ्लिक्स पर!” यह फिल्म कल 8 मार्च को नेटफ्लिक्स इंडिया पर रिलीज होगी.' यह फिल्म 1980 के दशक के बॉम्बे पर आधारित है.
इस फिल्म के हिंदी वर्जन में संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा कन्नन और टीनू आनंद भी हैं. वहीं तमिल वर्जन में राधिका सरथकुमार, शनमुगराजा, केविन जय बाबू और राजेश विलियम्स समान भूमिकाओं में हैं.
ये भी देखें - Maidaan Trailer OUT: अजय देवगन ने मारा 'मैदान', रोंगटे खड़े कर देगी भारतीय फुटबॉल के गोल्डन दौर की कहानी