Katrina Kaif First Karwa Chauth: एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने गुरुवार देर रात को अपने करवा चौथ की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. ये कैटरीना का पहला करवा चौथ था. इस खास मौके पर पूरा परिवार एक साथ नजर आया विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के माता-पिता भी उनके साथ दिखे. कैटरीना ने कई तस्वीरें शेयर की हैं और करवा चौथ सेलिब्रेशन की झलक दिखाई है .
पहले करवा चौथ पर जहां विक्की कौशल ने क्रीम कलर का कुर्ता-पजामा पहना था, वहीं कैटरीना पिंक कलर की साड़ी पहने सोलह ऋृंगार में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. तस्वीरें शेयर करते हुए कैटरीना ने कैप्शन ने लिखा- 'पहला करवाचौथ.' फैंस से लेकर सेलेब्स तक कपल की फोटो पर प्यार बरसा रहे हैं.
कैटरीना और विक्की ने 9 दिसंबर 2021 को शादी की थी. दोनों ने राजस्थान में बरवाड़ा फोर्ट में सिक्स सेंसेज रिजॉर्ट में सात फेरे लिए थे.
फ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ की फिल्म 'फोन भूत' रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म में ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी भी नजर आएंगे.
इसके अलावा वह 'मैरी क्रिसमस' और 'टाइगर 3' में नजर आएंगी. वहीं विक्की कौशल के पास भी अभी कई प्रोजेक्ट्स हैं.
ये भी देखें : 'Chhello Show' for Oscars 2023: ये हैं वो भारतीय फिल्में जो ऑस्कर के लिए भेजी गईं