कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मालदीव की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. एक्ट्रेस ने 16 जुलाई को मालदीव में अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है.
फोटोज में कैटरीना बीच पर दोस्तों के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. फोटो में उनके साथ उनकी बहन इसाबेल कैफ, विक्की के भाई सनी कौशल, शरवरी वाघ और इलियाना डिक्रूज भी हैं. कैट व्हाइट आउटफिट में काफी खूबसूरत दिख रही हैं.
कैटरीना के बर्थडे पर पति विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने भी खास अंदाज में अपनी वाइफ को विश किया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कैटरीना की फोटो शेयर की और पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'बार बार दिन ये आए … बार बार दिल ये गाए. हैप्पी बर्थडे माय लव.'
वर्क फ्रंट की बात करें तो कैटरीना सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ अपनी आने वाली फिल्म 'फोन भूत' में नजर आएंगी ये फिल्म 4 नवंबर को सिनेमा घरों में रिलीज होगी.