बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें एक्ट्रेस का दमदार एक्शन देखने को मिला है. इसी बीच कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक कुछ वीडियो शेयर किए हैं.
जिसमें एक्ट्रेस ने फिल्म के लिए अपनी तैयारी की झलक दिखाई है. वीडियो में कैटरीना वर्कआउट करती नजर आ रही हैं. पोस्ट में दिलचस्प यह की उन्होंने टॉवल फाइट की एक बीटीएस तस्वीर भी शेयर की है. एक्ट्रेस ने लिखा, 'जब बात टाइगर की आती है तो अपनी लिमिट्स, टेस्टिंग और स्ट्रैंथ ढूंढती हूं. किसी ने मुझसे कहा, "दर्द से कभी मत डरो, दर्द से दूर मत भागो... कई दिनों तक मैं बहुत थकी हुई थी, लेकिन मैंने इसे एक चैलेंज की तरह लिए और मैं खुद देखने चाहती थी कि मैं इन चुनौतियों का कितना सामना कर पाती हूं.'
पोस्ट के जरिए कैटरीना का कहना है कि वह 'टाइगर 3' के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. बता दें कि कैटरीना कैफ और सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म में सलमान-कैटरीना के साथ इमरान हाशमी भी नजर आएंगे.
ये भी देखें : Rashmika Mandanna ने अपने वायरल वीडियो पर किया रिएक्ट, मुझे बेहद दुख हुआ