अपनी शादी के बाद कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) एक बार फिर फिल्म सेट्स की तरफ आ चुकी हैं. कैटरीना की अपकमिंग फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ के रिलीज डेट की घोषणा हो चुकी है. कैटरीना से खुद सोशल मीडिया पर इस फिल्म के डायरेक्टर और एक्टर के साथ तस्वीर शेयर करके इस बात की जानकारी दी है. इस फिल्म में कैटरीना के साथ साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के रिलीज डेट को अगले साल क्रिसमस पर ही रखा गया है.
पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि मैं हमेशा से ही श्रीराम सर के साथ काम करना चाहती थी. वो मास्टर हैं जब वो थ्रिलर फिल्मों के नैरेशन के साथ आते हैं और उनके साथ काम करना सम्मान की बात है. मैं विजय सेतुपति के साथ काम करने के लिए बहुत उत्साहित हूं.
ये भी देखें -Akshay Kumar और Tiger Shroff की जोड़ी जल्द आएगी नजर, फिल्म का टाइटल सुन बढ़ गया फैंस का एक्साइटमेंट
बता दें ये फिल्म रमेश तौरानी और संजय राउतरे के द्वारा प्रोड्यूस की जाएगी.
इए फिल्म को लेकर कई दिलचस्प जानकारियां सामने आ रही हैं. पहली बार साउथ के सुपरस्टार विजय और बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस कैटरीना एक साथ दिखाई देंगे. ये एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म होगी. इस फिल्म का नाम ‘मेरी क्रिसमस’ रखा गया है. इसकी शूटिंग पुणे और मुंबई के कुछ हिस्सों में की जाएगी. इसका शेड्यूल भी लगभग 30 दिनों का ही होगा. ये फिल्म अगले साल दिसंबर में यानी कि 23 दिसंबर 2022 को रिलीज होगी.