इन दिनों एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) अपनी आने वाली फिल्म 'मेरी क्रिसमस' (Merry Christmas) की शूटिंग में बिजी है. एक्ट्रेस ने फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की है. जिसमें डायरेक्टर और को-स्टार की तस्वीरें भी शामिल हैं.
शेयर की गई पहली फोटो में एक क्लैपबोर्ड है, जिसपर 'मेरी क्रिसमस' लिखा है और एक्ट्रेस ने 'वर्क वर्क वर्क' का कैप्शन दिया है.
दूसरी फोटो में डायरेक्टर श्रीराम राघवन नजर आ रहे हैं, जिसमें 'डायरेक्टेड बाय' का कैप्शन देखा जा सकता है और तीसरी फोटो में कैटरीना ने अपने को-स्टार और साउथ एक्टर 'विजय सेतुपति' की फोटो शेयर की है. साथ ही कैप्शन में 'एक्टर विजय सेतुपति' लिखा है और कैमरे के इमोजी के साथ 'बाय मी' लिखा है.
वहीं आखिरी फोटो में कैटरीना कैफ ने एक सेल्फी शेयर की है, जिसमें कैप्शन में 'नाइट' लिखा है. कैटरीना और विजय सेतुपति पहली बार एक-दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. ये फिल्म 23 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
वर्क फ्रंट की बात करें तो 'टाइगर 3' में कैटरीना, सलमान खान के साथ नजर आएंगी. इसके अलावा वह सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ 'फोन भूत' में नजर आएंगी. वह फरहान अख्तर की 'जी ले जरा' में प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट के साथ भी स्क्रीन शेयर करेंगी.
ये भी देखें: Brahmastra के बजट को लेकर बताए जा रहे आंकड़े 'गलत', Ranbir Kapoor ने फिल्म को बताया 'हिट'