बॉलीवुड के पावरफुल कपल कैटरीना कैफ (Katrina Kaif ) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों अपनी शदीशुदा लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं. हाल ही में कैटरीना पति संग अपनी पसंदीदा जगह पर क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आईं.
विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जिनमें आप इस सेलेब्रिटी कपल को साथ में खूबसूरत वक्त बिताते हुए देख सकते हैं.
एक तस्वीर में कैटरीना कैफ को एक रेस्तरां में बैठा देखा जा सकता है. उन्होंने ग्रीन कलर का आउटफिट पहना हुआ है. एक फोटो में विकी कौशल और कटरीना कैफ को एक दूसरे के कंधे पर हाथ रखकर जेब्रा क्रॉसिंग से रोड क्रॉस करते देखा जा सकता है.
कैटरीना कैफ ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, 'हर चीज का घर, मेरी हमेशा से फेवरेट जगह.' इससे पहले, कैटरीना ने मदर्स डे के मौके पर अपनी मां और सासु मां के साथ वाली एक तस्वीर शेयर की थी.
वर्क फ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ सलमान खान के साथ 'टाइगर 3' (Tiger 3) और विजय सेतुपति के साथ 'मेरी क्रिसमस' (Merry Christmas ) फिल्मों में दिखाई देगीं वहीं विक्की कौशल जल्द ही भूमि पेडनेकर और कियारा अडवाणी के साथ 'गोविंदा नाम मेरा' (Govinda Naam Mera) और सारा अली खान के साथ लक्ष्मण उतेकर के अनटाइटल फिल्म में नर आएंगे.