एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इंडस्ट्री की सबसे पसंदीदा एक्टर्स में से एक हैं. हाल में ही एक्ट्रेस ने 'न्यूयॉर्क' में काम करने को लेकर इनकरेज करने के लिए सुपरस्टार सलमान खान शूक्रिया अदा की है, जिसे कबीर खान ने डायरेक्ट किया था. फिल्म के रिलीज के बाद एक्ट्रेस को चारों तरफ से खूब सराहना मिली थी, जिसमें उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने दिल से पसंद किया था.
मिड-डे के साथ इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि, 'जब मैंने पहली बार फिल्म की कहानी सुनी, तो मुझे लगा कि आदित्य चोपड़ा ने मुझे एक छोटी सी फिल्म की पेशकश की है, जो अधिक कलात्मक थी और इसमें कोई गाना और डांस नहीं था. मैंने सोचा था कि कबीर खान एक डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर हैं.'
उन्होंने आगे खुलासा किया कि, 'सलमान खान ने उन्हें इस भूमिका के लिए इनकरेज करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और उन्ही के कहने पर मन ना होने बाद वो उस फिल्म को करने चली गईं. हालांकि, न्यूयॉर्क में फिल्म की शूटिंग ख़त्म होते ही उनकी धारणा तेज़ी से बदल गई.'
आपको बता दें कि कैटरीना कैफ को आखिरी बार श्रीराम राघवन की थ्रिलर फिल्म 'मेरी क्रिसमस' में विजय सेतुपति के साथ देखा गया था. यह 2024 की पहली बड़ी बॉलीवुड फिल्म थी और इसमें उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ की गई.
इससे पहले वह 'टाइगर' 3 में नजर आई थीं, जिसमें सलमान खान और इमरान हाशमी भी थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था. इसके अलावा उम्मीद है कि एक्ट्रेस फरहान अख्तर की अपकमिंग फिल्म 'जी ले जरा' में नजर आ सकती हैं. जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा होंगी.
ये भी देखिए: 'Kedarnath' की शूटिंग के दैरान Sushant Singh Rajput क्यों थे परेशान? डायरेक्टर का चौंकाने वाला खुलाासा