साल 2008 में आईं सिद्धार्थ आनंद (Sidharth Anand) की फिल्म 'बचना-ऐ-हसीनों' (Bachna Ae Haseeno) में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), मिनिषा लांबा (Minisha Lamba) और बिपाशा बसु (Bipasha Basu) नजर आए थें. लेकिन इस फिल्म में एक चौथी एक्ट्रेस की भी कास्टिंग हुई. जिसे बाद में हटा दिया गया. वो एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि कैटरीना कैफ थीं.
एक्ट्रेस ने हाल ही में मिड डे को दिए एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अपने करियर की शुरुआती दौर में वह 'बचना ऐ हसीनों' का हिस्सा थीं. जिसमें उन्हें एक चौथी लड़की के रूप में दिखाया जाता. लेकिन अंत में स्क्रिप्ट में से कैटरीना की भूमिका काट दी गई.
इस इंटरव्यू में कैटरीना ने कहा कि वह फिल्म 'ज़ीरो' में अनुष्का शर्मा की जगह आफिया की भूमिका निभाना चाहती थी. लेकिन उन्हें सिद्धार्थ ने बबीता कुमारी की भूमिका के लिए चुना. जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया.
बता दें कि रणबीर ने इस फिल्म में राज की भूमिका निभाई है जो एक ट्रैवेलर होता है और अपनी यात्रा में मिलने वाली हर लड़की से प्यार के नाम पर धोखा देता है. अंत में जब दीपिका पादुकोण उर्फ़ गायत्री उसे ठुकराती है तब उसे अपनी गलतियों का एहसास होता है और उन लड़कियों से माफी मांगता है. जिन्हें वह धोखा देता है.
ये भी देखें - Ankita Lokhande को 19 साल की उम्र में करना पड़ा था कास्टिंग काउच का सामना, कहा - उन्हें टैलेंट नहीं चाहिए